कुंडली मिलान से ही मांगलिक दोष और उसके परिहार (यदि कोई हो) की जानकारी संभव है। प्रचलित गुण मिलान राशि और नक्षत्र पर आधारित है, जिसमें विशेषकर गण, भकूट एवं नाडी दोष का विचार किया जाता है। दोनों के भाग्य, धन-दौलत, संतान सुख, कार्य-व्यवसाय, मकान, वाहन आदि जीवन के समस्त पहलुओं का विचारजन्म कुंडली मिलान से ही संभव है।
Comments